यूक्रेन पर रूस ने रातभर हमला किया और यह उन्हीं हमलों में से एक था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लीमेंखो ने बताया कि क्रीव्यी रिह में हमले में दस भवन क्षतिग्रस्त हो गये और मलबे से निकाले गये तीन लोगों की हालत गंभीर है. क्लीमेंखो द्वारा टेलीग्राम पर सार्वजनिक की गयी तस्वीरों में एक भवन से आग की लपटें उठती हुईं तथा आपात सेवाओं द्वारा घायलों को बचाते हुए देखा गया.
उन्होंने बताया कि पूर्वी सुमी शहर में रूसी मिसाइल हमले में भी तीन लोग घायल हो गये .रूसी सैन्यबलों ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में ओडेसा क्षेत्र को निशाना बनाया। एक सप्ताह में यह पांचवां ड्रोन हमला है। क्षेत्रीय गर्वनर ओलेक किपेर ने यह जानकारी दी. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. गवर्नर विताली किम ने टेलीग्राम पर बताया कि दक्षिणी क्षेत्र माइकोलावि को भी निशाना बनाया गया. यूक्रेन के गृहमंत्रालय ने बताया कि दक्षिण यूक्रेन के जपोरिझिया में रूसी मिसाइल हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)