देश की खबरें | दिल्ली के सुभाष नगर में स्कूटर-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

नयी दिल्ली, छह मार्च पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में स्कूटर सवार 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मिलाप मार्केट में रविवार रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि हादसे में हरी नगर निवासी पुलकित चावला घायल हो गया और उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चावला का हरी नगर में ‘टेंट हाउस’ का कारोबार है।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पहचान रनहौला विहार निवासी आजाद सिंह (19) के रूप में की गयी है। उसे दुर्घटना में मामूली चोटें आयी हैं।

बंसल ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज किया गया है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)