देश की खबरें | दिल्ली में दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, परिवार के चार सदस्य घायल

नयी दिल्ली, पांच जून पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक पिकअप वैन और कार की टक्कर में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि उनकी पत्नी, आठ साल का बेटा और दो अन्य रिश्तेदार घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार में मुंगेर जिला निवासी मनीष कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी मनीषा (34) आठ साल का बेटा, ससुर उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता (67) और रिश्तेदार ऋचा (32) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को यह घटना हुई।

पुलिस के अनुसार, पूरा परिवार उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता के इलाज के लिए दिल्ली आया था। वे लोग किराए की कार से हरिद्वार गए थे और दिल्ली लौटते हुए उनके साथ दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि वाहन चालक कथित रूप से तेजी से और लापरवाही से कार चला रहा था, जिसके कारण पिकअप वैन से उसकी टक्कर हुई।

पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने कहा कि कार उत्तम नगर में रहने वाले बिहार के समस्तीपुर निवासी मनीष कुमार ठाकुर की थी और वही वाहन चला रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘आगे की जांच में यह आरोप लगाया गया है कि कार चालक तेजी से और लापरवाही से वाहन चला रहा था। चालक ने वाहन में मौजूद लोगों के अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया और दुर्घटना हो गयी।’’

उपायुक्त ने बताया कि ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)