Kerala Shocker: केरल में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत

उत्तरी केरल में कोझिकोड जिले के एक समुद्रतटीय इलाके में शुक्रवार को कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

(Photo : X)

कोझिकोड (केरल), 7 जून : उत्तरी केरल में कोझिकोड जिले के एक समुद्रतटीय इलाके में शुक्रवार को कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उसने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे समुद्र तटीय क्षेत्र कोन्नाड में एक कार में आग लग गई और चालक अपनी सीट बेल्ट खोल नहीं पाने के अंदर फंस गया. पुलिस ने बताया कि ऐसी स्थिति में स्थानीय लोग उसे नहीं बचा पाये. चालक की उम्र 50 साल के आसपास रही होगी. यह भी पढ़ें : डराने-धमकाने से…जीत के बाद PM मोदी के इस बयान पर भड़क गया चीन, ताइवान ने ड्रैगन को दिया करारा जवाब

पुलिस के अनुसार कार में आग लगते ही वह धू-धूकर जलने लगी. उसके अंदर केवल एक ही व्यक्ति था और जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी.

Share Now

\