नयी दिल्ली, 10 जून दक्षिण दिल्ली के मदनगीर इलाके में हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया।
एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को रात लगभग 10 बजे पुलिस को मदन मोहन मालवीय अस्पताल से मदनगीर निवासी विनय (22) की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, "मृतक के शरीर पर चाकू मारने के कई घाव थे।"
यह भी पढ़े | दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए.
उन्होंने बताया कि अम्बेडकर नगर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
विनय के भाई लोकेश ने पुलिस को बताया कि मदनगीर के ई-ब्लॉक में राहुल शर्मा, सोनू कंडी, लवली, लवेश, रॉबिन,हेमंत और तीन किशोरों ने कथित तौर पर चाकू मारकर विनय की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़े | कर्नाटक: शिमोगा जिले के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई : 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने पुलिस को बताया कि हत्या के समय दो गोली भी चलायी गई थी।
लोकेश ने आरोप लगाया कि फिलहाल जेल में बंद राजा नाम का व्यक्ति विनय से बदला लेना चाहता था और उसे धमकी भी दी थी।
पुलिस ने कहा कि विनय हत्या के प्रयास में शामिल था और उसका लवली और लवेश से झगड़ा हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)