देश की खबरें | दिल्ली में 78 लोगों से तीन करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के एक मॉल में पट्टे पर स्टॉल आवंटित कराने का झांसा देकर 70 से अधिक लोगों से करीब तीन करोड़ रुपये ठगने के आरोप में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी दिल्ली के एक मॉल में पट्टे पर स्टॉल आवंटित कराने का झांसा देकर 70 से अधिक लोगों से करीब तीन करोड़ रुपये ठगने के आरोप में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गुड़गांव निवासी शशांक जैन के रूप में हुई है। उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो और आरोपी लबसांग तेनजिंग भूटिया और गौरव मित्तल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि रोहिणी मोनास्ट्री मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने शिकायत की कि मित्तल और अन्य ने उन्हें बताया था कि उनकी कंपनी रेड रियलिटी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल में 9,607 वर्गफुट का क्षेत्र पांच साल के लिए पट्टे पर लिया है।

उन्होंने बताया कि उसके बाद, कंपनी ने वाणिज्यिक प्रयोजन के लिए शिकायतकर्ताओं को पांच साल के लिए पट्टे पर क्षेत्र आवंटित किया। इस क्षेत्र में 78 छोटी- छोटी दुकानें बनाई गई थीं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) ओ. पी. मिश्रा ने कहा, "सभी 78 शिकायतकर्ताओं को जुलाई 2015 से जून 2020 तक दुकानों का कब्जा हासिल करने के लिए बुलाया गया।’’

आरोपी ने सभी 78 लोगों को नए आवंटन पत्र प्रदान किए।

मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी पीड़ितों को आवंटन पत्र जारी करते थे और पैसे लेकर उन्हें पट्टे पर कियोस्क प्रदान करते थे, जबकि उनके पास पट्टे पर देने का कोई अधिकार ही नहीं था। तीन करोड़ रुपये इकट्ठा करने के बाद, आरोपियों ने अपने कार्यालय बंद कर दिए और फरार हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\