जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या पांच हुई
बारामूला जिले के सोपोर इलाके का निवासी यह व्यक्ति दो अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। श्रीनगर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
श्रीनगर/बनिहाल/जम्मू, 17 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या पांच हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बारामूला जिले के सोपोर इलाके का निवासी यह व्यक्ति दो अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। श्रीनगर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद पांच हो गई है और 314 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
इस बीच, रामबन जिले में एक ट्रक में छिपकर कश्मीर जा रहे 11 लोगों को रोककर उनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया उन्हें चिकित्सा जांच के बाद पृथकवास में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि नशरी इलाके में राजमार्ग पर नियमित जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रोका, जिसमें 11 लोग छिपे हुए थे।
अधिकारियों ने कहा कि ट्रक चालक की पहचान मुख्तार अहमद के रूप में हुई है और ट्रक उधमपुर से श्रीनगर की ओर जा रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)