देश की खबरें | गाजियाबाद में मिठाई दुकानदार की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गाजियाबाद के चिरोरी इलाके में करीब महीने भर पहले एक मिठाई दुकानदार की हत्या के सिलसिले में पांचवें व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गाजियाबाद (उप्र), 21 अगस्त गाजियाबाद के चिरोरी इलाके में करीब महीने भर पहले एक मिठाई दुकानदार की हत्या के सिलसिले में पांचवें व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेंदर उर्फ चिड़िया उर्फ अजीत इसी जिले का रहने वाला है।

यह भी पढ़े | NEET 2020, JEE Won’t be Postponed: नीट और जेईई एग्जाम नहीं होंगी स्‍थगित, तय समय पर होगी परीक्षा, रिपोर्ट.

एक अधिकारी के मुताबिक, हत्या की यह घटना 16 जुलाई को हुई थी, जब मिठाई दुकानदार मालिक मनोज दास लोनी पुलिस थाना क्षेत्र के चिरोरी स्थित अपनी दुकान के अंदर बैठा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) नीरज कुमार जदौन ने बताया कि सुरेंदर को 20-21 अगस्त की दरम्यानी रात दिल्ली में एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने बीमार पिता से मिलने गया था।

यह भी पढ़े | DK Shivakumar: कर्नाटक कांग्रेस प्रेजिडेंट डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, फोन टेपिंग की शिकायत की.

पुलिस ने बताया कि सुरेंदर पर एक व्यक्ति से वसूली करने का भी आरोप है।

मिठाई दुकानदार की हत्या के सिलसिले में पिछले महीने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\