जम्मू-कश्मीर में COVID-19 महामारी से 1 और मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 54
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 74 वर्षीय डॉक्टर की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 54 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि उनकी स्थिति नौ जून को गंभीर हो गई थी और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई.
श्रीनगर, 13 जून: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए 74 वर्षीय डॉक्टर की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 54 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शहर के पराय पोरा इलाके के सेवानिवृत्त डॉक्टर की बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में कल देर रात एक बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
उन्होंने बताया कि व्यक्ति कोरोना की जांच में संक्रमित पाया गया था. उन्हें दो जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) से पीड़ित थे.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सुरक्षाबल आतंकियों के लिए बने काल, जम्मू-कश्मीर में 71 दिन में 68 दहशतगर्दों को किया ढेर
अधिकारियों ने बताया कि उनकी स्थिति नौ जून को गंभीर हो गई थी और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. इस मौत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतक संख्या 54 हो गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)