देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत, 42 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को और एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 42 नये मामले सामने आए हैं।

लखनऊ, 14 अगस्त उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को और एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 42 नये मामले सामने आए हैं।

आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कौशांबी जिले में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,783 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में मिले 42 नये मरीजों के सापेक्ष इसी अवधि में 64 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक 16,85,689 कोविड-19 के मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 42 नये मरीज मिलने के बाद से अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,918 हो गया है।

अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल, 2021 तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,10,783 थी जो शनिवार को घटकर 446 रह गयी है। राज्‍य में शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 446 थी।

सहगल ने बताया कि राज्‍य में शुक्रवार को 2.38 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 6.88 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामले कम होने पर भी नमूनों की जांच में कोई कमी नहीं आने दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है और अब तक पांच करोड़ 70 लाख से अधिक कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रयागराज में सात, महाराजगंज, गौतमबुद्ध नगर में तीन-तीन और लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, फतेहपुर, बरेली और सोनभद्र जिले में दो-दो नये संक्रमित पाये गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\