जालंधर(पंजाब), 26 जुलाई क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां की बीएसएफ कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक करोड़ 23 लाख रुपये जब्त किये गये हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सौरव वर्मा के रूप में की गयी है। उसके पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं ।
उन्होंने बताया कि उसने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है और पेशे से आर्किटेक्ट है ।
पुलिस ने बताया कि बरामद उपकरण साइबर सेल को भेजा गया है ताकि सट्टेबाजी गिरोह की तह तक पहुंचा जा सके ।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आरोपी के बारे में यह गुप्त सूचना मिली थी कि वह कथित रूप से अपने घर से सट्टेबाजी गिरोह चला रहा है और उसके पास भारी मात्रा में नकद रुपये है।
भुल्लर ने कहा कि पुलिस दल ने उसके घर पर छापेमारी की ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वह अभी इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच में सट्टा लगा रहा था ।
पुलिस ने बताया कि वर्मा पिछले कुछ सालों से सट्टेबाजी में संलिप्त था । उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
पुलिस ने बताया कि जब्त रुपयों के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है और आरोपी के खिलाफ संबद्ध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY