लखनऊ: BJP विधायक की हत्या का आरोपी और 1 लाख रूपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
बीजेपीविधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी एक लाख रुपये का इनामी बदमाश हनुमान पांडे उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में रविवार को मारा गया. एसटीएफ ने बताया कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाने वाला हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में मारा गया जबकि उसके चार साथी भागने में कामयाब रहे.
लखनऊ, 9 अगस्त: भारतीय जनता पार्टी विधायक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) की हत्या का आरोपी एक लाख रुपये का इनामी बदमाश हनुमान पांडे उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में रविवार को मारा गया. एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाने वाला हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में मारा गया जबकि उसके चार साथी भागने में कामयाब रहे.
पांडे वर्ष 2005 में गाजीपुर जिले के भांवर कोल इलाके में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में आरोपी था. वह बागपत जेल में मारे गए कुख्यात सरगना मुन्ना बजरंगी का भी करीबी बताया जाता था. एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि सरोजिनी नगर इलाके में एक कार में सवार पांच बदमाश भाग रहे थे.
पीछा करने पर बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की मौत हो गई जिसकी पहचान हनुमान पांडे के रूप में हुई. उन्होंने बताया की एसटीएफ को पांडे की लंबे समय से तलाश थी. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उस पर हत्या, लूट तथा अन्य जघन्य वारदात के करीब 10 मामले दर्ज थे.