सहायक पुलिस प्रमुख पैट्रिशिया कांटू ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्थानीय समय अनुसार रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर साउथईस्ट ह्यूस्टन के चेरी हिल इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली।
अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसे एक घर के आसपास कई लोग घायल अवस्था में मिले।
पुलिस का कहना है कि यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसमें एक अनजान व्यक्ति बिना बुलाए पहुंच गया था। जब उसे वहां से जाने को कहा गया, तो उसने गोली चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ अन्य लोगों ने भी जवाब में गोली चलाई।
'ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट' ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की।
कांटू के अनुसार, कई लोग गंभीर हालत में थे।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पीड़ित खुद ही पास के अस्पतालों में इलाज के लिए गए।
कांटू ने बताया कि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन यह तुरंत साफ नहीं हो पाया कि वह गोलीबारी के आरोपी को पकड़ पायी है या नहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY