पीलीभीत, (उप्र) पांच मार्च: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत सीमा से लगने वाले नेपाल के कंचनपुर इलाके में मेला घूमने गये तीन भारतीयों पर नेपाली पुलिस की कथित गोलीबारी के बाद इलाला के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि मरने वाले युवक का शव नेपाल पुलिस के कब्जे में ही बताया गया है और वहीं नेपाली पुलिस ने तस्करी करने का आरोप लगाते हुए गोली चलाने की बात कही है . इस घटना की सूचना मिलने के बाद पीलीभीत पुलिस सीमा पर तैनात हो गई है.
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि हजारा थाना क्षेत्र के भूमिदान राघवपुरी टिल्ला चार गांव के रहने वाले गोविंद सिंह, गुरमीत सिंह और पप्पू सिंह नेपाल के कंचनपुर में लगने वाले मेले में गए थे. वहीं नेपाली पुलिस ने तीनों की घेराबंदी कर उन पर गोली चला दी . यादव ने बताया कि इस गोलीबारी में गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्राथमिक अस्पताल में इलाज के दौरान गोविंद सिंह (24) की मौत हो गयी .
उन्होंने बताया कि मृतक के दो साथियों में से एक और घायल हुआ है, जिसके बारे में कोई सटीक जानकारी नही मिल पा रही है, तीसरा युवक के बारे में कहा जा रहा है कि वह भाग कर भारतीय सीमा में आ गया है .
उन्होंने बताया कि सीमा पर शांति व्यवस्था है, फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. नेपाल पुलिस के अधिकारियों से संपर्क बनाया जा रहा है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों से भी मिलके सही तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)