देश की खबरें | गुजरात में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, सात अस्पताल में भर्ती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के बोटाद जिले के रोजिद गांव में संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि सात अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

बोटाद, 25 जुलाई गुजरात के बोटाद जिले के रोजिद गांव में संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि सात अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि भावनगर एवं बोटाद में भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक है ।

बोटाद शहर में स्थित सदर अस्पताल के बाहर भावनगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया, ‘‘रोजिद गांव में रविवार की रात संदिग्ध जहरीली शराब पीने से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुयी है ।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सात अन्य लोगों को बोटाद एवं पड़ोसी भावनगर के अस्पतालों में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है । उनमें से कुछ की हालत नाजुक है ।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिये विशेष चिकित्सकों की एक टीम यहां आयी है ।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिये एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जायेगा और उन लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा जिन्होंने जहरीली शराब बेची है ।

प्रभावित लोगों में से एक हिम्मतभाई ने दावा किया कि जहरीली शराब पीने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गये हैं, जिसे उन्होंने रविवार की रात एक शराब तस्कर से खरीदा था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\