मुंबई, 9 जून : मुंबई के उपनगरीय बांद्रा इलाके में बृहस्पतिवार को तीन मंजिला आवासीय इमारत ढहने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मलबे में और तीन-चार लोगों के दबे होने की आशंका है. तलाश एवं राहत अभियान जारी है.अधिकारी ने बताया कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास महाराष्ट्र नगर इलाके में स्थित यह इमारत बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे ढह गई. यह भी पढ़े : बीकानेर के पास सड़क हादसे में दंपति सहित चार लोगों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल, पुलिस और बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वार्ड कर्मी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि घायलों का निकटवर्ती भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है.