देश की खबरें | कोविड-19 महामारी के साए में पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय सत्र कल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय संक्षिप्त सत्र शुक्रवार को कोविड-19 महमारी के मद्देनजर सख्त नियमों के साए में आयोजित किया जाएगा।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 27 अगस्त पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय संक्षिप्त सत्र शुक्रवार को कोविड-19 महमारी के मद्देनजर सख्त नियमों के साए में आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अब तक चार मंत्री सहित कुल 30 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से कुछ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | असम में महसूस किये गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई: 27 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को संक्रमित विधायकों के संपर्क में आए विधायकों से शुक्रवार को एक दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल होने से बचने की अपील की।

पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने कहा कि जो विधायक कोविड-19 पॉजिटिव सहकर्मियों के संपर्क में आए हैं वे सत्र में शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़े | NEET-JEE 2020 Exams 2020: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को लिखा पत्र, कोरोना महामारी के बीच नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित का किया अनुरोध.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के मुताबिक कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आए लोगों को पृथकवास में रहना चाहिए।’’

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और दोनों अपने-अपने पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए थे।

ऐसे में अकाली दल के विधायकों को विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति देने की संभावना नहीं है।

शिअद नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों ने हालांकि, पत्रकारों से कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या उन्हें शुक्रवार को विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

आप के दो विधायकों कुलतर सिंह सांधवान और बलजिंदर कौर, जिन्होंने विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था, को छोड़कर बाकी विधायकों के विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति दिए जाने की संभावना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि जिन 30 विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें छह शिअद, तीन आप, एक आप का बागी विधायक और बाकी कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने 15वीं विधानसभा के 12वें सत्र में शामिल होने के वास्ते मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को पेश करना अनिवार्य कर दिया है।

संविधान के अनुसार, पिछले विधानसभा सत्र के छह महीने के अंतराल पर दूसरे सत्र के आयोजन करने की जरूरत होती है।

विधानसभा के अधिकारी ने बताया कि सदन में सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक बेंच पर एक ही सदस्य के बैठने की व्यवस्था होगी। पहले एक बेंच पर दो सदस्य बैठते थे।

सभी सदस्यों के बैठने की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बेंच लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 117 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों को बैठने के लिए 105 बेंच लगाई गई है। हालांकि, कई विधायकों के संक्रमित होने की वजह से अतिरिक्त बेंचों की जरूरत नहीं होगी।

अधिकारी के मुताबिक, सत्र के दौरान आगंतुकों और पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

इस बीच, एक दिवसीय सत्र में कई विधेयकों और अध्यादेशों को पारित कराने के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है, जो निजी क्लीनिकल संस्थान नियमन, महामारी के चलते कैदियों की अस्थायी रिहाई आदि से संबंधित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\