रांची: देश में कोरोना महामारी के बीच NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा को छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेता विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए इस परीक्षा को देश में हालात सही होने तक स्थगित कर दिया जाए. इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए अन्य नेताओं के साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) को गुरुवार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दी जाये.
लोगों के विरोध के बाद देश में जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 की परीक्षा 1-6 सितंबर तक और नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर अपने पूर्ण निर्धारित तारीख पर आयोजित होने जा रही है. दोनों ये परीक्षाएं समय पर होंगी एनटीए की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन में सूचना दी गई है कि NEET--JEE की परीक्षा अपने निर्धारित समया पर ही होंगी. यह भी पढ़े: NEET UG Admit Card 2020: नीट यूजी 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए ने किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड
Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren has written to Union Education Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank
urging him to postpone the #NEETJEE 2020 exams.#COVID19 pic.twitter.com/x4K1zpCdC7
— ANI (@ANI) August 27, 2020
कोरोना काल में इस परीक्षा को टाला जाए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित मुख्यमंत्री व दूसरे राज्य के कुल सात मुख्यमंत्रियों से NEET-JEE की परीक्षा रद्द करने को वर्चुअल बैठक कर चर्चा की. बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि यदि सरकार छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए परीक्षा को स्थगित नहीं करती है तो वे सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे. कोर्ट से मांग की जायेगी कि कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप करें.