Mumbai ‘Spa’Murder Case: मुंबई के ‘स्पा’ में व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
मुंबई के वर्ली इलाके में एक ‘स्पा’ में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक आदतन अपराधी था.
मुंबई, 25 जुलाई : मुंबई के वर्ली इलाके में एक ‘स्पा’ में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक आदतन अपराधी था. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के कुछ घंटों बाद बुधवार देर रात पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा से 26 वर्षीय आरोपी को पकड़ा. मंगलवार देर रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने स्पा के अंदर 52 वर्षीय गुरु वाघमारे की हत्या कर दी थी.
उन्होंने बताया कि वाघमारे का दावा था कि वह पुलिस का मुखबिर और सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता है. उसके खिलाफ दुष्कर्म और जबरन वसूली सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति उन दो आरोपियों में से एक है, जिन्होंने वाघमारे की हत्या की थी. यह सुपारी लेकर हत्या करने का मामला है.’’ मामले के विवरण के अनुसार, मुंबई के विले पार्ले निवासी वाघमारे नियमित रूप से वर्ली नाका स्थित ‘स्पा’ में जाता था और वहां काम करने वाले लोग उसे जानते थे. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु के जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचला, मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, कुछ ही दिन पहले वाघमरे का जन्मदिन था. मंगलवार की शाम उसके स्पा पहुंचने पर उसकी 21 वर्षीय महिला मित्र और तीन पुरुष मित्रों ने पार्टी के लिए कहा. इसके बाद पांचों का समूह पार्टी के लिए सायन के एक होटल में गया. रात करीब साढ़े 12 बजे वे सभी स्पा में वापस आए. कुछ देर बाद तीनों पुरुष चले गए जबकि वाघमारे और उसकी महिला मित्र वहीं रुक गए. उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे बाद दो अन्य व्यक्ति स्पा पहुंचे और धारदार हथियार से वाघमारे पर हमला कर दिया. वर्ली पुलिस को घटना की जानकारी रात करीब ढाई बजे मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को वाघमारे खून से लथपथ मिला और उसका गला कटा हुआ था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के खिलाफ कम से कम 10 मामले दर्ज हैं, जिसमें मुलुंड पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला भी शामिल है.