Yogi Adityanath On BJP Victory: विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी की गारंटी पर लगी जनता के विश्वास की मुहर
CM Yogi Adityanath | PTI

लखनऊ, 3 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उप मुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) एवं ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को हाल ही में हुए चुनावों में तीन राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा के निर्णायक बढ़त के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. Chhattisgarh Election Results 2023: मोदी की गारंटी के आगे सब फीका, ऐसे बिगड़ा कांग्रेस का गेम

योगी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मिली जीत बताते हुये कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है.’’ उन्होंने इस जीत पर भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दीं. शोसल मीडिया पर अपने सिलसिलेवार संदेश में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में तीनों राज्यों में भाजपा की विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

उन्होंने तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन को समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल बताया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल साइट ‘एक्‍स’ पर छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान और मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत पर राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व सहित भाजपा के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह शानदार जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है.

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए तीनों प्रदेशों की जनता जनार्दन एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी की लोकप्रियता एवं आमजन का उनके प्रति अपार विश्वास को दर्शाता है. केंद्रीय-प्रदेश नेतृत्व एवं सभी विधायकों को ढेरों शुभकामनाएं.’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी अपने संदेश में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर आप सभी कर्मठशील पार्टी पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं और देवतुल्य मतदाताओं का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)