देश की खबरें | लोकनायक की जयंती पर नीतीश सरकार के अंत की इबारत लिखी जाएगी : भूपेंद्र सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार को जातिवादी और अवांछनीय तत्वों के नापाक गठबंधन की सरकार करार दिया।

उन्होंने नीतीश कुमार सरकार को जातिवादी और अवांछनीय तत्वों के नापाक गठबंधन की सरकार करार दिया।

शुक्रवार को बिहार सीमा पर स्थित जिले के जयप्रकाश नगर क्षेत्र के सिताबदियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम सुनिश्चित है।

इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को जातिवादी व अवांछनीय तत्वों के नापाक गठबंधन की सरकार करार दिया।

चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम से बिहार में जातिवादी व अवांछनीय तत्वों के नापाक गठबंधन की सरकार के अंत की इबारत लिखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कि बिहार से आने वाले समय में जातिवाद व भ्रष्टाचार का खात्मा होगा। बलिया के भाजपा सांसद और जेपी ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद देश में विशेषकर बिहार में एक नए राजनीतिक वातावरण का सृजन होगा।

उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट पर राजनीतिक संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश व बिहार के कुल 46 गांवों की महिलाओं को यहां कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाएगा। महिलाओं को राष्ट्रीय ध्वज बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\