Omicron Variant Curfew: मध्य प्रदेश में रात का कर्फ्यू बहाल, नववर्ष पर होटल उद्योग को लगेगी 100 करोड़ रुपये की चपत

कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे से सचेत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू बहाल किए जाने से राज्य में नववर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात आयोजित कई वाणिज्यिक कार्यक्रम गड़बड़ा गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

इंदौर, 24 दिसंबर : कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे से सचेत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू बहाल किए जाने से राज्य में नववर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात आयोजित कई वाणिज्यिक कार्यक्रम गड़बड़ा गए हैं. इससे होटल और रेस्तरां उद्योग को करीब 100 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है.

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुमित सूरी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू की बहाली के बाद 31 दिसंबर की रात के आयोजनों को लेकर हमारी तैयारियां जाहिर तौर पर प्रभावित हुई हैं. यह भी पढ़ें : अमेरिका ने 2022 के लिए कई श्रेणी के वीजा के लिए निजी साक्षात्कार से छूट की घोषणा की

हमें ग्राहकों के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए नववर्ष की पार्टियों का समय घटाना पड़ा है.’’

Share Now

\