देश की खबरें | वृद्धा की घर में घुसकर हत्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 28 जुलाई उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 में रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला की अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर कथित रूप से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है ।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 के बी -ब्लॉक में संतोष (70 वर्ष) नामक महिला अकेले रहती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस गए और कपड़े से उनका मुह दबाकर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े | Ayodhya Ram Temple Construction: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, कहा- भूमि पूजन में शामिल होना शपथ का उल्लंघन.

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक अन्य घटनाक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में रहने वाले अंकित प्रताप सिंह (28 वर्ष) ने सोमवार की देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

यह भी पढ़े | Maharashtra Board SSC Results 2020: इस हफ्ते जारी हो सकते हैं महाराष्ट्र बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, mahresult.nic.in पर विद्यार्थी ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी ने बताया कि मृतक सेक्टर छह स्थित एक कंपनी में काम करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)