जरुरी जानकारी | ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री जून तिमाही में बढ़कर 60,000 इकाई पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता ओला इलेक्ट्रिक की वाहन बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 60,000 इकाई रही और दूसरी तिमाही में यह मांग बढ़ने की उम्मीद है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, दो जुलाई इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता ओला इलेक्ट्रिक की वाहन बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 60,000 इकाई रही और दूसरी तिमाही में यह मांग बढ़ने की उम्मीद है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखने वाले सूत्रों ने कहा कि जून महीने में इसके इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण मासिक आधार पर नौ प्रतिशत बढ़ा है।
इससे उत्साहित ओला इलेक्ट्रिक को राजस्व में तिमाही आधार पर लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है। यह कंपनी के पुनर्गठित टिकाऊ वृद्धि प्रयासों के सकारात्मक नतीजों को दर्शाता है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘तेलंगाना में आपूर्ति और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से लंबित बैकलॉग के निपटान को ध्यान में रखते हुए ओला इलेक्ट्रिक से अब वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 65,000 से अधिक वाहनों की आपूर्ति की उम्मीद है।’’
सूत्र ने कहा कि इस मजबूत प्रदर्शन से कंपनी चालू तिमाही के लिए 800-850 करोड़ रुपये के अपने राजस्व मार्गदर्शन को आसानी से पूरा करने की राह पर है।
सूत्र के मुताबिक, जून माह में वाहन पंजीकरण में वृद्धि से स्थिति में स्पष्ट बदलाव नजर आ रहा है और इससे पता चलता है कि कंपनी मार्च तिमाही की सुस्ती से उबर रही है। हालिया उछाल से यह भी पता चलता है कि दूसरी तिमाही में मांग में निरंतर सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि बिक्री में बढ़ोतरी, राजस्व में वृद्धि और सकल मार्जिन में सुधार कंपनी के लिए शुभ संकेत हैं।
ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में वृद्धि इसके नेटवर्क में चार गुना वृद्धि का परिणाम है, जो पिछले साल दिसंबर में 4,000 स्टोर तक पहुंच गई थी। नेटवर्क अब छोटे शहरों और तहसीलों तक फैल चुका है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)