जरुरी जानकारी | विदेशों में तेजी, आवक घटने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी बाजारों में तेजी के रुख तथा मंडियों में आवक घटने के कारण बृहस्पतिवार को अधिकांश तेल तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए। मूंगफली तेल-तिलहन के अपरिवर्तित रुख को छोड़कर सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल और बिनौला तेल के दाम में सुधार आया।

नयी दिल्ली, छह जून विदेशी बाजारों में तेजी के रुख तथा मंडियों में आवक घटने के कारण बृहस्पतिवार को अधिकांश तेल तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए। मूंगफली तेल-तिलहन के अपरिवर्तित रुख को छोड़कर सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल और बिनौला तेल के दाम में सुधार आया।

मलेशिया एक्सचेंज में 2.5-3 प्रतिशत से अधिक की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में भी 3 प्रतिशत तक की तेजी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आज मंडियों में सरसों की आवक बुधवार के छह लाख बोरी से घटकर लगभग सवा पांच लाख बोरी रह गई। इसी प्रकार सोयाबीन तिलहन की आवक एक दिन पहले के लगभग 2.20 लाख बोरी से घटकर लगभग 1.35 लाख बोरी रह गई। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मंडियों में बिनौले की शून्य आवक रह गई है क्योंकि किसानों के पास अब इसका माल नहीं रह गया है।

हरियाणा में कपास की आवक कल के 900 गांठ (एक गांठ- 170 किग्रा) से घटकर आज लगभग 600 गांठ रह गई। कपास की अगली फसल आने में तीन चार महीने अभी बाकी हैं और ऐसे में मांग की पूर्ति की चिंता रहेगी।

सूत्रों ने कहा कि नयी सरकार को देश के तेल तिलहन के अनुकूल एक नीति बनानी चाहिये। तभी किसान, उपभोक्ता, तेल मिलें, तिलहन कारोबारी जैसे सभी अंशधारकों को राहत मिल सकती है। इसके बगैर डी-आयल्ड केक (डीओसी) और खल की पूर्ति करना मुश्किल काम हो जायेगा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,975-6,035 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,220-2,520 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,880-1,980 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,880-2,005 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,325 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,730-4,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,530-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\