महाराष्ट्र सरकार ने मुसलमानों से की अपील, कहा- रमजान के दौरान घरों में ही नमाज अदा करें

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को मुसलमानों से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रमजान के पवित्र महीने के दौरान घर में नमाज अदा करने और मस्जिदों में इकट्ठा नहीं होने की अपील की. उन्होंने समुदाय के सदस्यों से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की भी अपील की.

रमजान (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई:  महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शुक्रवार को मुसलमानों से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के दौरान घर में नमाज अदा करने और मस्जिदों में इकट्ठा नहीं होने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ इस पवित्र महीने के दौरान मस्जिदों से अजान होगी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर नमाज के लिए मस्जिदों में जमा न हों.’’

उन्होंने रमजान के मौके पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘ अपने घरों में ही नमाज अदा करें. कोरोना वायरस के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई में शामिल हों. यदि अल्लाह ने चाहा तो आपके सहयोग से जीत हमारी होगी.’’ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने भी लोगों से रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए बेसमेंट, पार्किंग क्षेत्र या किसी अन्य स्थान पर इकट्ठा नहीं होने की अपील की और कहा कि ‘‘सामाजिक मेल-जोल से दूरी समय की मांग है.’’

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: दुबई में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों में ढील देने की घोषणा, रमजान के चलते किया गया फैसला

उन्होंने समुदाय के सदस्यों से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की भी अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम बस एकजुट होकर ही कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला कर सकते हैं, इसलिए इस यथाश्रेष्ठ तरीके से अपना योगदान करें और एकजुट होकर मुकाबला करें.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\