ओड़िशा के उद्योग मंडल ने अर्थव्यवस्था को बचाने के लिये सरकार से राहत पैकेज की मांग की
उत्कल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिये बंद की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने का स्वागत किया। साथ ही संगठन ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जतायी और कहा कि कुछ क्षेत्रों को कारोबार में बने रहने के लिये विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
भुवनेóóश्वर, 12 अप्रैल ओड़िशा के एक प्रमुख उद्योग मंडल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट से पार पाने के लिये राज्य सरकार से प्रोत्साहन पैकेज की मांग की है।
उत्कल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिये बंद की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने का स्वागत किया। साथ ही संगठन ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जतायी और कहा कि कुछ क्षेत्रों को कारोबार में बने रहने के लिये विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
यूसीसीआई के अध्यक्ष रमेश महापात्र ने पत्र में लिखा है कि सभी व्यवसायों के लिये इस समय ‘लॉजिस्टिक’ की समस्या है। इसके बिना कोई भी योजना नहीं बना सकता, विनिर्माण नहीं किया जा सकता और न ही सेवाएं दी जा सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सुचारू परिवहन व्यवस्था जरूरी है। इसके लिये जरूरी निर्देश दिये जाने चाहिए क्योंकि कई जगह अति उत्साही गांव वाले समस्या पैदा कर रहे हैं।’’
पत्र में उद्योग मंडल ने लिखा है, ‘‘बड़े उद्योगों को कच्चा माल कारखानों तक लाने तथा तैयार माल बाहर पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार कारखानों, परिवहन क्षेत्र तथा वितरण केंद्रों में श्रमिकों की कमी है। इससे आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ रहा है।’’
इसके अलावा उद्योग मंडल ने कंपनियों को नकदी प्रवाह बढ़ाने के लिये सरकार से जीएसटी (माल एवं सेवा कर) भुगतान के आधार पर 3 प्रतिश्त की दर से कर्ज उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)