Odisha: हिंसा प्रभावित संबलपुर में इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 22 अप्रैल तक बढ़ाया गया

ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया है.

Odisha Police (Photo Credit: Twitter)

संबलपुर (ओडिशा), 18 अप्रैल: ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी एक नए आदेश के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. हालांकि, संबलपुर शहर सहित पश्चिमी ओडिशा जिले में बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ‘ब्रॉडबैंड’ और ‘लीज्ड लाइनें’ चालू रहेंगी. यह भी पढ़ें: Former Minister Murder Case: न्यायालय सांसद को गिरफ्तारी से राहत को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई करेगा

संबलपुर शहर में 12 अप्रैल को एक ‘बाइक रैली’ और हनुमान जयंती (14 अप्रैल) के दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं. शहर में लगातार हुई दो हिंसक घटनाओं में 10 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे. एक आदिवासी युवक की कथित तौर पर हिंसा के दौरान मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि युवक की मौत का हिंसा से कोई नाता नहीं है.

इस बीच, पुलिस शहर में दो अस्थायी दुकानों में आग लगाने की सूचना की जांच कर रही है.

संबलपुर की जिला अधिकारी अनन्या दास और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी. गंगाधर ने विभिन्न इलाकों में बुजुर्ग लोगों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं और संबलपुर में स्थिति सामान्य करने के लिए उनकी मदद ली जा रही है. झड़पों के बाद प्रशासन ने 14 अप्रैल की आधी रात से संबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया और यह अब तक लागू है। हालांकि, बुधवार से दिन में कर्फ्यू हटा दिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\