Independence Day 2020: ओडिशा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कुछ घंटों के लिए लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की
ओडिशा सरकार ने चार जिलों में सप्ताहांत में लागू लॉकडाउन प्रावधानों में बुधवार को कुछ संशोधन किया ताकि लोग 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकें. नयी अधिसूचना में कहा गया है कि लोग चार जिलों गंजाम, खुर्दा, गजपति और कटक तथा राउरकेला शहर में स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 11 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं.
भुवनेश्वर, 13 अगस्त: ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने चार जिलों में सप्ताहांत में लागू लॉकडाउन प्रावधानों में बुधवार को कुछ संशोधन किया ताकि लोग 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकें. नयी अधिसूचना में कहा गया है कि लोग चार जिलों गंजाम, खुर्दा, गजपति और कटक तथा राउरकेला शहर में स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 11 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं.
सरकार ने 31 जुलाई को जारी अधिसूचना के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू कर दिया था.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में COVID-19 से 13 और संक्रमित मरीजों की हुई मौत, 1 हजार 734 नए मामले आए सामनें
इस बार 15 अगस्त शनिवार को पड़ने के कारण सरकार ने लोगों को इस शर्त के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति दी है कि किसी एक स्थान पर 10 से अधिक लोग एकत्र नहीं होने चाहिए. इसके अलावा सामाजिक दूरी, मास्क, उचित स्वच्छता आदि मानदंडों का पालन करना होगा.