देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,196 नए मामले आए

भुवनेश्वर, 21 जुलाई ओडिशा में बृहस्पतिवार को 169 बच्चों सहित 1,196 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी के साथ राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 13,03,191 हो चुकी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में उक्त जानकारी दी गई। राज्य में बृहस्पतिवार को आए मामलों की संख्या बुधवार के मुकाबले 74 अधिक है।

बुलेटिन के मुताबिक 12 फरवरी के बाद बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक मामले राज्य में आए हैं। 12 फरवरी को ओडिशा में 1,539 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

बुलेटिन में कहा गया कि गत 24 घंटों के दौरान 23,078 नमूनों की जांच की गई जिनमें 5.18 प्रतिशत नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

खुर्दा जिला, जिसमें राजधानी भुवनेश्वर अवस्थित है, वहां पर सबसे अधिक 312 नए संक्रमण के मामले आए। इसके अलावा सुंदरगढ़ में 174 लोगों और कटक में 109 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

ओडिशा में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,093 है, जिनमें से 2,218 मरीज अकेले खुर्दा जिले के हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 9,130 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 12,86,915 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं, जिनमें से 804 मरीज गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)