भुवनेश्वर, 29 जुलाई ओडिशा सरकार में मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा को ढेंकनाल जिले में जमीन दिलाने का वादा कर 25 लाख रुपये की कथित तौर पर ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री ने 26 जुलाई को ढेंकनाल टाउन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।
ढेंकनाल टाउन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवत साहू ने बताया, “हमने ढेंकनाल जिले के बानासिंह निवासी निरंजन सत्पथी को मंत्री से 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया।”
पुलिस के अनुसार, पात्रा ने 2021 में बानासिंह इलाके में एक प्लॉट खरीदने के लिए आरोपी को अग्रिम राशि के रूप में 25 लाख रुपये दिए थे।
अधिकारी ने हालांकि शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी ने मंत्री को प्लॉट नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि बाद में सत्पथी ने पात्रा को दो चेक जारी किए लेकिन वे ‘बाउंस’ हो गए। अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने मंत्री को एक लिखित बयान भी दिया था, जिसमें पैसे वापस करने का वादा किया गया था। हालांकि, उसने अपना वादा पूरा नहीं किया।”
पात्रा ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा था कि उन्होंने चार साल पहले एक कंपनी में निदेशक के रूप में कार्यरत रहते हुए एक प्लॉट खरीदने के लिए अग्रिम राशि का भुगतान किया था।
उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने ‘न तो प्लॉट दिया और न ही पैसे वापस किए।
पात्रा ने कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY