देश की खबरें | ओडिशा: हैदराबाद जा रही बस के पलटने से 30 लोग घायल हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भवानीपटना (ओडिशा), 13 दिसंबर ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हैदराबाद जा रही एक बस के पलटने से लगभग 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शाम को अमपानी थाना क्षेत्र के केंदुगुडा गांव के पास बीजू राजमार्ग पर हुई।

यह भी पढ़े | किसान संगठनों से फिर से बातचीत के लिए सरकार की तरफ से की जा रही है कोशिश- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी: 13 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यह निजी बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी और कालाहांडी के भवानीपटना शहर के रास्ते हैदराबाद जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे और उनमें से 30 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े | COVID-19 पॉजिटिव हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर, जल्द दी जा सकती है प्लाज्मा थेरेपी.

उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्रियों को कोकसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि घायलों में से 10 की हालत गंभीर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)