NZ vs BAN 3rd T20 2023: इससे बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली श्रृंखला जीतने की उम्मीद टूट गयी और तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी थी. कप्तान नजमुल शांटो 17 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये थे. यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: इस साल 9वीं SAFF चैम्पियनशिप समेत सुनील छेत्री की नेतृत्व वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने जीते तीन खिताब, टीम के लिए रहा खास साल, डाले इसपर एक नजर
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम फिर चरमरा गया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन था. पर नीशाम (नाबाद 28 रन) और सैंटनर (नाबाद 18 रन) ने मिलकर 15वें ओवर तक न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद बारिश आ गयी और मैच खत्म हो गया.
न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 14.4 ओवर में 79 रन चाहिए थे और टीम इस स्कोर से आगे थी. बांग्लादेश ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
बांग्लादेश ने भले ही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवा दी और टी20 श्रृंखला में बराबरी हासिल की, पर उसने न्यूजीलैंड में दोनों ही प्रारूपों में अपनी पहली जीत हासिल की.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)