देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड​​-19 के एक दिन में आने वाले नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। इस बीमारी से 170 लोग और ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,244 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 26 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड​​-19 के एक दिन में आने वाले नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। इस बीमारी से 170 लोग और ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,244 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने कहा कि कोविड-19 के 33 नए मामलों में सबसे अधिक 14 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र में सामने आए, इसके बाद तवांग, चांगलांग, वेस्ट कामेंग और अपर सियांग में तीन-तीन, वेस्ट सियांग और ईस्ट सियांग में दो-दो और पापुम्पारे, लांगडिंग और लोअर दिबांग वैली में क्रमश: एक-एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | Ajit Pawar Corona Positive: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार कोरोना से संक्रमित, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती.

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 13 को छोड़कर सभी बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती किया गया है।

डॉ. जम्पा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अब 2,260 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 11,951 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Coal Scam Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे सहित अन्य को कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, आवंटन में अनियमितता का आरोप.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 83.90 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 33 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 3,06,694 नमूनों की जांच हो चुकी है। रविवार को 1,000 जांच हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\