भुवनेश्वर, चार अगस्त ओडिशा में कोविड-19 से नौ लोगों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की कुल संख्या 216 हो गई। वहीं, संक्रमण के 1,384 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 37,681 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिला कोविड-19 संक्रमण से बेहद प्रभावित है और यहां संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत हुई। इसके बाद पुरी, खुर्दा और जाजपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की अन्य बीमारियों की वजह से मौत हो गई जिसके बाद ओडिशा में इस तरह से मौत के मामलों की संख्या 42 हो गई है।
उन्होंने बताया कि पृथक-वास केंद्र से 889 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान 495 मरीज मिले।
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा नए 228 मरीजों का पता गंजाम जिले से चला है। इसके बाद खुर्दा में 201, सम्बलपुर में 82 मरीज सामने आए हैं। राज्य के 30 में से 28 जिलों से नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14,349 है जबकि स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 23,074 हो गई। राज्य में अब तक 5,70,590 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 14,002 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)