उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या हुई 1873
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गयी ।
लखनऊ, 26 अप्रैल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गयी ।
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गयी ।
बुलेटिन में कहा गया कि इनमें से 327 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गयी है । राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1516 है ।
बुलेटिन के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 372 मामले आगरा से हैं । आगरा में 49 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दस लोगों की मौत हो गयी है । लखनऊ में कुल 194 मामले सामने आये हैं और 30 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बुलेटिन में बताया गया कि कानपुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 170 मामले सामने आये हैं और सात लोग स्वस्थ हो चुके जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है । इसी तरह गौतम बुद्ध नगर में 117 मामले सामने आये हैं और 71 लोग ठीक हो चुके हैं । सहारनपुर में 181 मामले हैं और दस लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं । मुरादाबाद में 101 मामले हैं और यहां एक व्यक्ति स्वस्थ हो चुका है जबकि छह लोगों की मौत हो गयी है ।
बुलेटिन के अनुसार मेरठ में कोविड-19 संक्रमण के 89 मामले सामने आये हैं और 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी है । वाराणसी में कोरोना संक्रमण के 37 मामले सामने आये हैं । शामली में कोरोना वायरस संक्रमण के 27, बागपत में 15, बुलंदशहर में 38, फिरोजाबाद में 83, रायबरेली में 43, अमरोहा और हापुड में 25—25, संत कबीरनगर में 21, बिजनौर में 29, सीतापुर और रामपुर में 20—20, बस्ती में 23 मामले सामने आये हैं ।
अमृत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)