देश की खबरें | परमाणु ऊर्जा संयंत्र: अध्ययन के बाद एनटीपीसी से रिपोर्ट सौंपने को कहेगी कर्नाटक सरकार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) से प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के स्थान के संबंध में राज्य भर में अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट को सौंपने के लिए कहने का फैसला किया।

बेंगलरु, 17 जुलाई कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) से प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के स्थान के संबंध में राज्य भर में अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट को सौंपने के लिए कहने का फैसला किया।

इसके बाद राज्य सरकार रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करेगी।

मंत्रिमंडल, परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रारंभिक अध्ययन करने को लेकर एनटीपीसी द्वारा चिन्हित तीन संभावित स्थलों से सहमत नहीं था।

कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा, “राज्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने और एनटीपीसी द्वारा चिन्हित संभावित स्थलों पर प्रारंभिक अध्ययन करने की सैद्धांतिक स्वीकृति मांगी गई थी। एनटीपीसी तीन स्थानों का अध्ययन करने का अनुरोध कर रही थी लेकिन मंत्रिमंडल इससे सहमत नहीं था।”

उन्होंने कहा, “हमने निर्णय लिया है कि उन्हें संभावित व्यवहार्य विकल्पों के लिए पूरे राज्य का अध्ययन करने दिया जाए और एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि कर्नाटक सरकार इस पर विचार-विमर्श कर सके।”

पाटिल ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “अब हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमें परमाणु परियोजना की जरूरत है, लेकिन जहां तक स्थान का सवाल है उन्हें (एनटीपीसी) सभी संभावित विकल्पों का अध्ययन कर रिपोर्ट सौंपनी होगी और हम बाद में विचार-विमर्श करके उनकी राय लेंगे।”

मंत्री ने कहा कि सुझाए गए तीन स्थान विजयपुरा, रायचूर और कोप्पल जिले में हैं।

उन्होंने कहा, “विस्तृत चर्चा के बाद विभिन्न कारणों से इन पर विचार नहीं किया गया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\