जरुरी जानकारी | एक लाख से अधिक युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिये एनएसडीसी, माइक्रोसॉफ्ट ने मिलाये हाथ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और माइक्रोसॉफ्ट ने अगले एक साल में देश में एक लाख से अधिक युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिये एक रणनीतिक साझेदारी की बुधवार को घोषणा की।

नयी दिल्ली, आठ जुलाई राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और माइक्रोसॉफ्ट ने अगले एक साल में देश में एक लाख से अधिक युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिये एक रणनीतिक साझेदारी की बुधवार को घोषणा की।

एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट शिक्षण संसाधनों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने और डिजिटल कार्यक्रम का संचालन करने के लिये एनएसडीसी के ई-स्किल इंडिया पोर्टल के साथ सहयोग करेगी। इसके माध्यम से नयी पीढ़ी के शिक्षार्थियों को वैसे कौशल उपलब्ध कराये जायेंगे, जो डिजिटल अर्थव्यवस्था में कामयाब बनने के लिये आवश्यक हैं।’’

यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.

माइक्रोसॉफ्ट का सीखने का संसाधन केंद्र ‘माइक्रोसॉफ्ट लर्न’ को इस भागीदारी के तहत ई-स्किल इंडिया पोर्टल के साथ एकीकृत किया जायेगा।

बयान में कहा गया कि एनएसडीसी के साथ यह भागीदारी माइक्रोसॉफ्ट की वैश्विक कौशल मुहिम का विस्तार है। इस मुहिम के तहत कंपनी ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रासंगिक कौशल से दुनिया भर में 2.5 करोड़ लोगों की मदद करने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी ने कहा, "भारत का डिजिटल बदलाव हर उद्योग में प्रौद्योगिकी केंद्रित रोजगार की मांग बढ़ा रहा है और इसके साथ ही डिजिटल कौशल की जरूरत पड़ रही है। हम एक डिजिटल कौशल पारिस्थितिकी तैयार करने में निवेश कर रहे हैं, जो भारत के कार्यबल को रोजगार के भविष्य के अवसरों के लिये तैयार करेगा।’’

एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनीष कुमार ने कहा कि इस भागीदारी का उद्देश्य तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल वातावरण में युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिये ऑनलाइन सीखने में तेजी लाना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\