एनएसए अजीत डोभाल ने एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास पर जाकर गणपति के दर्शन किए

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को मुंबई स्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए.

सीएम एकनाथ शिंदे (Photo Credits : Twitter)

मुंबई, 3 सितंबर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को मुंबई स्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए.

शिंदे के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि डोभाल ने मुख्यमंत्री आवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की, जिसके बाद शिंदे ने फूलों का गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया. यह भी पढ़ें : कर्नाटक : भाजपा विधायक ने महिला को झिड़का, सवाल पूछने पर हिरासत में ली गई

दस दिवसीय गणेशोत्सव के पहले दिन 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी.

Share Now

\