देश की खबरें | पेपरलीक प्रकरणों में अब मगरमच्छ भी पकड़े जा रहे हैं: मुख्यमंत्री

जयपुर, छह सितम्बर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पेपरलीक प्रकरणों में पुलिस अब छोटी मछलियों को ही नहीं पकड़ रही है, बल्कि अब मगरमच्छ भी पकड़े जा रहे हैं।

शर्मा शुक्रवार को शाहपुरा के कोटड़ी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘पेपरलीक प्रकरणों में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक 115 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन प्रकरणों में छोटी मछलियां ही नहीं, मगरमच्छ भी पकड़े जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता की देखभाल और उसका सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस महती जिम्मेदारी को समझकर गौमाता के गौरव को लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र तथा बजट में किए गए सभी वादों को धरातल पर उतारने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संकल्प पत्र में किए प्रत्येक वादे को पूरा किया जाएगा।

इससे पहले शर्मा ने कोटड़ी के चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में भगवान श्री चारभुजा नाथ और श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)