देश की खबरें | कोविड-19 मरीजों से अधिक पैसा वसूलने पर औरंगाबाद के 14 अस्पतालों को नोटिस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

औरंगाबाद, एक अक्टूबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों से 62 लाख रुपये अधिक वसूलने के लिए 14 निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Hathras Case: शिवसेना सांसद संजय राउत ने यूपी पुलिस पर बोला हमला, कहा-हाथरस जाते समय रास्ते में जिस तरह से राहुल गांधी के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई, वह ठीक नहीं.

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिले के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों को नोटिस का जवाब सात दिन में दाखिल करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि यदि इन अस्पतालों का प्रबंधन बढ़े हुए मेडिकल बिल के मुद्दे पर कार्रवाई नहीं करता है तो प्रशासन उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़े | Delhi Violence: दिल्ली हिंसा मामले में अदालत ने शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत 22 अक्टूबर तक बढ़ाई.

विज्ञप्ति में कहा गया कि नोटिस दिए जाने के बाद एक अस्पताल ने मरीजों से अधिक वसूली गई 3.30 लाख रुपये की राशि लौटा दी।

राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए शुल्क की दरें निर्धारित की हैं।

अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन को कई मरीजों से शिकायत मिली थी कि उनसे अधिक पैसा वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया कि कोविड-19 के 656 मरीजों से 62.33 लाख रुपये अधिक वसूले गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)