देश की खबरें | उत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर का दौरा किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के भीतरी इलाकों और नियत्रंण रेखा के पास के इलाकों का बृहस्पतिवार को दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से समग्र अभियानगत तत्परता बनाए रखने को कहा।
जम्मू, 29 अगस्त उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के भीतरी इलाकों और नियत्रंण रेखा के पास के इलाकों का बृहस्पतिवार को दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से समग्र अभियानगत तत्परता बनाए रखने को कहा।
सेना कमांडर केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणीय विधानसभा चुनावों से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने व्हाइट नाइट कोर कमांडर के साथ सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।’’
उसने बताया कि कि सेना कमांडर को क्षेत्र में सुरक्षा बलों और अभियानगत तैयारियों के बीच तालमेल के बारे में जानकारी दी गई।
सेना कमांडर ने सहायक इकाइयों का भी दौरा किया तथा सभी रैंक के अधिकारियों को समग्र अभियानगत तत्परता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने अंदरूनी क्षेत्र में जाकर भी सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र में अभियानगत तैयारियों एवं सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
सेना कमांडर ने सैनिकों की सराहना की और सभी अधिकारियों से भावी चुनौतियों से निपटने के लिए ऊंचा मनोबल और पेशेवर रुख बनाए रखने को कहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)