देश की खबरें | उत्तरी सेना के कमांडर ने सियाचिन, लद्दाख सेक्टरों में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और केंद्र शासित प्रदेश के सियाचिन और लद्दाख सेक्टरों में सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

जम्मू, 28 सितंबर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और केंद्र शासित प्रदेश के सियाचिन और लद्दाख सेक्टरों में सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

सैनिकों के साथ बातचीत करने और उनकी सुरक्षा तथा परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख क्षेत्र की उनकी यात्रा का यह दूसरा दिन है।

उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और एकीकृत प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली।’’

उत्तरी कमान ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने फायर फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) और सियाचिन ब्रिगेड के कमांडर के साथ परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सियाचिन में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया।

सैन्य कमांडर ने सैनिकों द्वारा प्रदर्शित पेशेवर दक्षता और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में परिचालन प्रभावशीलता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में उनके अथक प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने दुर्गम इलाके में युद्ध की तैयारी के उत्कृष्ट मानकों को बनाये रखने के लिए दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को सम्मानित किया और उन्हें अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

उत्तरी सेना के कमांडर ने मंगलवार को बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\