COVID-19: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा-कोरोना का दौर खत्म होने के बाद पूर्वोत्तर सबसे पसंदीदा पर्यटन गंतव्य होगा

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी समाप्त होने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र सबसे पसंदीदा पर्यटन और व्यापार गंतव्य बनकर उभरेगा और घूमने-फिरने के शौकीन लोग विदेशी स्थानों के बजाय इस क्षेत्र में पर्यटन के लिए आना पसंद करेंगे।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Photo Credit-Facebook)

गुवाहाटी, 19 दिसंबर. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी समाप्त होने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र सबसे पसंदीदा पर्यटन और व्यापार गंतव्य बनकर उभरेगा और घूमने-फिरने के शौकीन लोग विदेशी स्थानों के बजाय इस क्षेत्र में पर्यटन के लिए आना पसंद करेंगे. ‘पूर्वोत्तर महोत्सव’ के आठवें संस्करण को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र अपने विपुल प्राकृतिक और मानव संसाधन की मदद से भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आर्थिक विकास के ‘नये इंजन’ के रूप में काम करेगा और यह अपेक्षाकृत महामारी से कम प्रभावित रहते हुए यूरोपीय पर्यटन स्थलों तथा दुनिया के अन्य दूसरे हिस्सों का विकल्प बनकर उभरा है जहां वायरस का प्रकोप अधिक है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा-हो सकता है भारत में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर नहीं आये

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्र के संसाधनों के उपयोग के बारे में युवाओं को प्रोत्साहित करने की बात की। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने पूर्वोत्तर के व्यंजनों को दुनियाभर में बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया.

Share Now

\