देश की खबरें | उत्तरपूर्व मानसून: केरल के तीन जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट'
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने शुक्रवार को केरल के तीन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया जिसके तहत बहुत भारी बारिश होने का संकेत दिया गया है।
तिरुवनंतपुरम, तीन नवंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने शुक्रवार को केरल के तीन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया जिसके तहत बहुत भारी बारिश होने का संकेत दिया गया है।
आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को इडुक्की, कोषिक्कोड और वायनाड जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में 24 घंटों में 12 से 20 सेंटीमीटर(सेमी) बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पतनमतिट्टा और इडुक्की जिलों के लिए भी 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह शुक्रवार को कासरगोड को छोड़कर अन्य जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।
'ऑरेज अलर्ट' छह से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होने का संकेत देता है।
आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक केरल के अधिकांश स्थानों पर उत्तर-पूर्वी मानसून से बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)