विदेश की खबरें | उत्तर कोरिया ने संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने यह जानकारी दी।

दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने यह जानकारी दी।

हालिया परीक्षण उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन द्वारा पिछले सप्ताह हुए सत्तारूढ़ पार्टी के सम्मेलन में, देश की सैन्य क्षमता को और बढ़ाने का संकल्प जताने के बाद किया गया।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह अपने पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी। बयान के अनुसार दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी इस परीक्षण के बारे में अधिक जानकारी जुटाने और विश्लेषण करने की कोशिश कर रहे हैं।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी उत्तर कोरिया के परीक्षण की जानकारी दी और कहा कि उत्तर कोरिया ने संभवतः एक मिसाइल दागी है। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें यह वास्तव में खेदजनक लगता है कि उत्तर कोरिया ने पिछले साल से मिसाइलें दागना जारी रखा है।’’

किशिदा ने कहा कि संदिग्ध मिसाइल कहां गिरी और कोई नुकसान हुआ या नहीं, समेत उत्तर कोरिया के इस परीक्षण के बारे में अन्य विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हैं। किशिदा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को उस क्षेत्र में जहाजों और विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया जहां संदिग्ध मिसाइल के दागे जाने के बाद उसके गिरने की संभावना थी।

उत्तर कोरिया ने सितंबर और नवंबर के बीच अमेरिका के सहयोगी देशों दक्षिण कोरिया और जापान को जद में लेने में सक्षम परमाणु मिसाइलों समेत नए विकसित हथियारों की एक श्रृंखला का परीक्षण किया था।

कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरिया अपने प्रतिद्वंद्वियों पर उसे परमाणु शक्ति संपन्न देश के रूप में स्वीकार करने और देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में राहत की उम्मीद में और अधिक दबाव डालने के इरादे से इस तरह के परीक्षण करता रहता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बार-बार कहा है कि वह बिना किसी शर्त के उत्तर कोरिया के साथ ‘‘कहीं भी और किसी भी समय’’ परमाणु कूटनीति फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। उत्तर कोरिया ने अब तक इस तरह के प्रस्तावों को यह कहकर खारिज किया है कि अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\