जरुरी जानकारी | नॉर्डस्ट्रॉम का 6.25 अरब डॉलर में अधिग्रहण का प्रस्ताव मंजूर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इस अधिग्रहण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इस अधिग्रहण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
इस लेनदेन के तहत नॉर्डस्ट्रॉम के शेयरधारकों को नॉर्डस्ट्रॉम के प्रत्येक शेयर के लिए 24.25 डॉलर नकद मिलेंगे।
इसके पहले सितंबर में नॉर्डस्ट्रॉम परिवार और मेक्सिको के खुदरा समूह एल पुएर्तो डी लिवरपूल ने 23 डॉलर प्रति शेयर की बोली लगाई थी।
इसके अलावा निदेशक मंडल की 25 सेंट प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने की भी योजना है।
यह लेनदेन पूरा होने के बाद 1901 में स्थापित कंपनी में नॉर्डस्ट्रॉंम परिवार की बहुलांश हिस्सेदारी हो जाएगी।
इस खुदरा विक्रेता कंपनी ने इस साल 23 नए स्टोर खोले हैं और पूरे अमेरिका में कुल 381 स्टोर का संचालन करती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)