UP Court: अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर रामपुर की विशेष एमपी -एमएलए अदालत ने अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जयप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा (Photo: PTI)

Arrest Warrant Against Jaya Prada: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर रामपुर की विशेष एमपी -एमएलए अदालत ने अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जयप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. रामपुर के शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा के लगातार अनुपस्थित रहने से नाराज अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक को जयाप्रदा को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है. इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख नौ जनवरी तय की गई है.पूर्व सांसद जयाप्रदा के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग-अलग मामले 2019 में दर्ज किए गए थे। पहला मामला 18 अप्रैल, 2019 को रामपुर के कैमरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया मिश्र में हुई एक जनसभा में अमर्यादित टिप्पणी को लेकर वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी कुलदीप भटनागर ने दर्ज कराया था. यह भी पढ़े: Maharashtra: बॉम्बे HC ने NCP नेता अनिल देशमुख के ज़मानत आदेश पर 27 दिसंबर तक के लिए लगाई रोक

दूसरा मामला 19 अप्रैल, 2019 को स्वार थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में एक सड़क के उद्घाटन का वीडियो वायरल होने पर फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट नीरज कुमार ने दर्ज कराया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\