Noida: संदिग्ध परिस्थिति में झुलसी हुई हालत में युवक मिला, दो लोगों पर आरोप

सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाला एक युवक सोमवार देर रात को संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि युवक के भाई ने दो लोगों पर उसे जलाने का आरोप लगाया है.

नोएडा (उप्र), 11 अक्टूबर : सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाला एक युवक सोमवार देर रात को संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि युवक के भाई ने दो लोगों पर उसे जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निठारी गांव निवासी मोनू सिंह सोमवार देर रात करीब एक बजे अपने ताऊ के घर के पास संदिग्ध अवस्था में झुलसी हुई हालत में मिला. यह भी पढ़ें : धनशोधन मामले में अनिल देशमुख की जमानत के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का हस्तक्षेप से इनकार

उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक के भाई सोनू ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. उसने अपने दो रिश्तेदारों पर मोनू को जलाने का संदेह जताया है. दोनों के बीच छज्जा बनाने को लेकर विवाद था.

Share Now

\