नोएडा: धारा 144 को 17मई तक बढ़ाया, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों की इजाजत नहीं

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 17 मई तक बढ़ाए गए देशव्यापी बंद को देखते हुए जिले में पहले से ही लागू धारा 144 की पाबंदियों को भी दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

नोएडा: धारा 144 को 17मई तक बढ़ाया, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों की इजाजत नहीं
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोरोना वायरस (Covid-19) को फैलने से रोकने के लिए 17 मई तक बढ़ाए गए देशव्यापी बंद को देखते हुए जिले में पहले से ही लागू धारा 144 की पाबंदियों को भी दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बंद की अवधि में राजनीतिक,सामाजिक और धार्मिक सभा,विरोध प्रदर्शन और खेल आयोजन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रतिबंधित रहेंगे.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था)आशुतोष द्विवेदी (Ashutosh Dwivedi) ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने बंद 17 मई तक बढ़ा दिया है. गौतमबुद्ध नगर ‘रेड जोन’ में आता है और यहां संक्रमित क्षेत्र भी चिह्नित किए गए हैं. इस दौरान बंद के सारे नियमों का यहां पालन होगा.’’ उन्होंने बताया कि विवाह समारोहों में 50 से अधिक लोगों और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. इन कार्यक्रमों में भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन जरूरी होगा. यह भी पढ़ें: नोएडा में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के करीब 1200 छात्रों को विशेष बसों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने लॉकडाउन के कारण फंसे हुए छात्रों को उनके घर भेजने के लिए 51 बसों का इंतजाम किया.


संबंधित खबरें

Girls Fight Video: ग्रेटर नोएडा के GNIM कॉलेज में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट, बाल पकड़कर हुई लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

Noida Shocker: दिन में Blinkit डिलीवरी बॉय का काम और रात में करता था लूट, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

Noida Shocker: टीचर्स के वॉशरूम में लगा था हिडन कैमरा, अचानक पड़ी शिक्षिका की नजर; शिकायत के बाद स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार (Watch Video)

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में मामूली कहासुनी पर महिला ने बच्चे और उसकी मां को थप्पड़ मारे, वायरल वीडियो

\